गैर राजनीतिक संगठन “कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन” द्वारा कांकीनाड़ा निवासी शहीद रंजीत यादव की मां एंव परिवार को सम्मानित किया गया।संगठन के संस्थापक सचिव प्रिंयागु पांडे ने कहा कि शहीद रंजीत यादव जैसे लाल की मां को सम्मानित कर वे खुद गौरवान्वित है। जिसके लाल ने देश की सेवा में अपना जान न्योछावर कर दिया। साथ ही वह बताए कि बचपन में ही माता पिता से “सेवा परमो धर्मः” की शिक्षा मिली है। वह राजनीतिक व्यक्तित्व है। पत्नी पार्षद है। राजनीतिक बैनर के निंचे सभी की समान रुप से सेवा नहीं हो पाती है। इसलिए गैर राजनीतिक संगठन “कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन” की स्थापन किए। ताकि उसके माध्यम से धर्म जाति राजनीति से उपर उठकर सभी की सेवा कर सके। संगठन का पहला लक्ष्य शिक्षा के विस्तर पर रहेगा। समाज को सजग कर सशक्त व सबृद्ध बनाने के लिए संगठन काम करेंगी।
भाटपाड़ नगर पालिका की चेयरमैन रेवा राहा, चक्षु विशेषज्ञ डाक्टर परवेज आलम, पार्षद ज्योति पांडे, गोपाल राउत श्रमिक नेता संजय सिंह एवं एससी एसटी समुदाय के कई बरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में भाग लिए। कांकीनाड़ा निवासी शहीद रंजीत यादव की मां को सम्मानित किया गया। साथ ही जेवा एवं शबा नामक दो बहनों की पढ़ाई का सारा दाईत्व उठाने की घोषणा की गई। गौरतलब है कि मदरसा परिक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों छात्राओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कृत की है।
बरसात के मौसम में डेंगू और मच्छरों से फैलने वाली बीमारी मलेरिया चिकनगुनिया की जोखीम बढ़ जाती है। किसी भी बीमारी का प्रकोप कम करने के लिए रोकथाम कारगर उपाय है। जिसे ध्यान में रखकर कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के तरफ से मंगलवार ढाई हजार लोगों में मच्छरदानी बांटी गई। मंगलवार कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन की स्थापना के अवसर पर कांकीनाड़ा बाजार में हुई कार्यक्रम में फाउंडेशन के तरफ से गरीबों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा चालू की घोषणा की गई।