जगदलः भाटपाड़ा नगर पालिका अंचल में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। परिस्थिति नियंत्रण में होने पर भी उद्वेगजनक है। मर्ज की मुकाबला की रूपरेखा तैयार करने के लिए शनिवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद भाटपाड़ा नगर पालिका आपातकालीन बैठक की। प्रेमचंद शतवार्षिकी भवन में पार्षदों सीआईसी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने नपा के निर्मल साथी, निर्मल बंधु, घर घर जाने वाले स्वास्थ कर्मी को लेकर बैठक किए। विशेष वक्ता के रूप में जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम नगर पालिका कर्मचारियों को गाइड लाइन दिए।

गौरतलब है कि भाटपाड़ा और जगदल विधानसभा क्षेत्र भाटपाड़ा नगर पालिका अंतर्गत आता है। भाटपाड़ा नपा अंचल में चार व्यक्तियों के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि नगर पालिका की है। 20-25 व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। जिनकी खून की रिपोर्ट आनी बाकी है। हालाकि दावा है कि उनमे से कइयों को डेंगू हुआ है।

विधायक सोमनाथ श्याम ने बताया कि वार्ड नंबर 18 से लेकर 33 तक में डेंगू प्रतिरोध का काम करने वाले सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारियों को लेकर बैठक की गई। सरकार अपने पूरे दमखम से प्रतिरोध के काम में जुटी है। कार्रवाई को कारगर बनाने के लिए जनता के सहयोग की अपेक्षा है। उनका आरोप है कि लार्वा का जांच करने गए नगर पालिका कर्मियों से लोग सहयोग नहीं कर रहे है। उन्हें मकान की छतों अथवा घर के भीतर फ्रीज कूलर में पानी की जांच करने के लिए घुसने नहीं दिया जा रहा है। मगर सभी को समझना चाहिए कि सामूहिक तालमेल एवं सहयोग के बिना प्रतिरोध मुहिम को सफल नहीं बनाया जा सकता।