उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर महकमा अंतर्गत नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के गौरीपुर उमा फाउंडेशन द्वारा  विगत कई वर्षों से सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रेमचंद के जीवन तथा उनकी रचनाओं पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा तनिषा के सरस्वती वंदना से शुरू हुई। फिर लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कम्मो खटिक तथा कोलकाता सिटी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष तथा असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप प्रसाद ने प्रेमचंद की रचना शैली पर प्रकाश डाले। आज के वैश्विक दौर उनके संघर्ष और लेखन को नए संदर्भ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण संस्था के सचिव डॉ विकास साव ने और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेश पांडे ने किया। विकास साव ने बताया कि अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रेमचंद शोषण, भाग्यवाद, सामंतवाद के खिलाफ आवाज उठाए है। ये चिजे आज भी समाज में किसी न किसी रुप में विद्यमान है। अतः आज के संदर्भ में प्रेमचंद की साहित्य की प्रासंगिक अधिक है। जो आने वाले कालखंड में भी बनी रहेगी।कार्यक्रम में नैहाटी अंचल के मान्यगण शिक्षक कार्तिक साव, विक्रम साव, अजय चौधरी, गोपाल नारायण साव, समाजसेवी मोहन साव, रोहित चौधरी, शुभम दास, रोहित राम आदि उपस्थित रहे।