बैरकपुर के रिवरसाइड रोड स्थित 22 नंबर गुरुद्वारा के गुंबद बनाने का काम विगत आठ माह से चल रहा था। उसके पूरा होने पर शुक्राना अरदास तथा भाई मर्दाना इंटर स्कूल कीर्तन प्रतियोगिता आयोजित की गई। अध्यक्ष एस प्रितपाल सिंह ने बताया कि सभी समुदायों से लगभग 1500 सिख संगत और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कोलकाता सिख फोरम अपनी15वीं किर्तन प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें तेरह स्कूलों के 100 बच्चों ने भाग लिया। सभी को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। साथ ही एस प्रितपाल सिंह की अध्यक्षता में अगले 3 वर्षों के लिए 13 सदस्यों की प्रबंधन समिति गठित हुई। कार्यक्रम में बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती तथा कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हुगली जिला के गुरुद्वारों के प्रबंधन समितियों के अन्य प्रमुख सिख व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

कांचरापाड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टोनी सिंह ने बताया कि उनके पिता अपने जमाने में इस गुरुद्वारा में लंगर बनाते थें।