कलम के सिपाही कहे जाने वाले साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती भाटपाड़ा के प्रेमचंद शतवार्षिकी भवन में मनाई गई। कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्च् माध्यमिक की परिक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को मेडल उपहार और सर्टिफिकेट देकर हौसला बढ़ाना संस्था का लक्ष्य है। कांकीनाड़ा ज्योति फाउडेंशन के इस प्रयास को हाल में बैठे लोग मंत्रमुग्ध होकर आत्मसात किया। फाउंडेशन के संस्थापक सचिव प्रियांगु पांडे ने बताया कि समाज के विकास के लिए शिक्षा के प्रसार के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।