खड़दहः रंगदारी नहीं देने पर तरुण दास और झंटू दास नाम के दो व्यवसाईयों भाईयों को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा। मारपीट की घटना इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में कुछ युवक चलती सड़क पर दोनों को घेर मारते हुए दिख रहे हैं। उनकी गिरफ्त से निकलकर बचने के लिए जब एक भागा तो दौड़ाकर दो युवक उसे पकड़ लिए। कालर पकड़कर सड़क पर गिराकर उसे बांस डंडा व पैर की ठोकरों से पीटे। आरोप है कि चंदा के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। हमलावरों के खिलाफ व्यवसाई ने खड़दह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
खड़दह नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड के ओल्ड रासखोला रोड पर बड़ा भाई तरुण दास ग्रील का नया दुकान खोला है। वह बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के लिए उससे ढाई हजार रुपया चंदा मांगा गया था। चंदा मांगने वालों से अनुरोध किया कि उसकी दुकान नई है, इतनी बड़ी रकम चंदा देने की औकात नहीं है। हां, सौ डेढ़ सौ रुपया चंदा आवश्य दे सकता है। आरोप है कि नकारे जाने के बाद शाम को तीन बाइक पर सवार 9- 10 युवक दुकान पर पहुंचे और मांगी गई रकम देने के लिए दबाव डाले। असमर्थता जताने पर मारपीट करने लगे। बड़े भाई को पीटता देख छत पर खड़ा छोटा भाई झंटू निंचे उतर कर प्रतिरोध करने लगा। मारपीट करने वालों ने बास से उसके सिर पर मारा। चोट से उसकी सिर फूट गई। हमलावरों के जाने के बाद दोनों को मरहम पट्टी