दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत 141 बीएसएफ वाहिनी ने भारत–बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया है। मवेशी तस्करी रोकने के दौरान तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला भी किया लेकिन हमले की परवाह न करते हुए जवानों ने तस्करों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर हुआ है।
मुर्सीदाबाद रेंज की सीमा चौकी जालंगी के जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने जिम्मेवारी के इलाके से एक मवेशी को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया। जानकारी के अनुसार रात लगभग डेढ़ बजे ड्यूटी पर तैनात जवानों ने देखा कि कुछ तस्कर मवेशी के साथ बीएसएफ डॉमिनेशन लाइन की तरफ बढ़ रहे है। जवानों ने तस्करों का पीछा किया और ललकारा। लेकिन तस्कर जवानों कि चेतावनी को नजरअंदाज कर लगातार डॉमिनेशन लाइन की तरफ बढ़ रहे। जवानों ने नजदीक जाकर जब तस्करों को रोकना चाहा तो उन्होंने जवानों पर हमला कर दिया। तस्करों का आक्रामक रवैया देखकर जवानों ने अपनी आत्म सुरक्षा में एक स्टन ग्रेनेड तस्करों कि तरफ फेंका लेकिन तस्कर फिर भी नहीं रुके। देखते ही देखते तस्करों ने जवानों को चारों तरफ से घेर कर हमला तेज कर दिया। आखिरकार, जवानों ने अपने निजी हथियार से दो राउंड फायर किए। बीएसएफ की इस कार्रवाई में एक तस्कर ढेर हुआ। उसकी पहचान मोमीनुल इस्लाम 35 गांव जिन्नतपारा, थाना रानीनगर, जिला मुर्शिदाबाद के रूप में हुई है।