केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हालीशहर के रामप्रसाद भीटा काली मंदिर में पूजा की। यहां तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म खिलाफ बयान का जवाब दी। वह बोली कि सनातन धर्म राख की पुड़िया नहीं जो उड़ जाए।  12 सौ साल देश की गुलामी और हूण, ईसाई जैसे कई आक्रमणकारी हिन्दू धर्म को नहीं मिटा पाए। स्टालिन की पार्टी “इंडिया” गठबंधन में शामिल है। उस नाते “इंडिया” के घटक दलों से स्टालिन के बयान पर स्पष्टीकरण मांगी। बता दे कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र तथा खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी महामारी से करते हुए उसे खत्म करने की बात कहे हैं।