दो अक्टूबर को शरारती तत्वों ने वंदे भारत को पटरी से उतारने की कोशिश किए। हुआ यह कि राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्प्रेस के ट्रैक पर पत्थर व लोहे की सरिया रखा मिला। भीलवाड़ा से करीब 40 किमी पहले अजमेर मंडल के सोनियाणा और गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच 50 फीट की दूरी तक जगह जगह पत्थर रखा गया था। पटरियों को जोड़ने वाली क्लिप में लोहे की सरिया को इस तरह फंसा रखा गया था कि ट्रेन का पटरी से उतरना निश्चित था। गड़बड़ी की आशंका होने पर चालन ने ट्रेन रोका। फिर पत्थरों को हटाकर ट्रेन रवाना हुई। जीआरपी के साथ गंगरार थाना में भी अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।







