बैरकपुर थानांतर्गत डोरीकल मैदान में मंगलवार जलतरंग फुटबाल मैच खेली गई। वहां पहुंचे बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि जलतरंग मैच का उद्देश्य पुलिस-जनता के बीच मेलबंधन कायम करना है। पुलिस की कई तरह की जिम्मेदारियां होती है, जनता के बीच रह कर वह अपना काम करती है, पुलिस भी समाज का अंग है। खेलकूद के जरिये यह संदेश पुलिस जनता तक पहुंचाना चाहती है। सीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रेरणा से जलतरंग टुर्नामेंट आरंभ हुआ है, कमिश्नरेट क्षेत्र के 112 फुटबाल टीमें इसमें भाग ले रही है। कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में यह टुर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। इसका उद्देश्य खेल को उत्साह देना और पुलिस-जनता के बीच मेलबंधन कायम करना है, विशेष कर स्कूली बच्चों को पुलिस से जोड़ कर उन्हें सामाजिक कार्यों की ओर मोड़ना है। इससे पुलिस की इनटेलिजेंसी भी बढ़ेगी। यह कोशिश रहेगी कि प्रतिभावान खिलाड़ी चुन कर सामने आये। इस कार्यक्रम में नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह, बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त, नपा प्रधान उत्तम दास सहित कई राजनीतिक नेता और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर और विधायक सुनील सिंह ने मैच में भाग लेने वालें खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनकी हौसला आफजाई किया। बैरकपुर थाना के प्रभारी देवनाथ साधुखां ने कहा कि जलतरंग टुर्नामेंट का आयोजन करने से हमे प्रसन्नता है। सेवन स्टार और अर्दली बाजार टीम के बीच खेली गई मैच में सेवन स्टार क्लब 2-1 से विजयी हुई।