हाजीनगरः विश्वकर्मा पूजा के अगले दिन अर्थात 18 सितम्बर को हुकुमचंद जूट मिल के मजदूरों को दुर्गा पूजा के अवसर पर बोनस का भुगतान किया जायेगा। 21 हजार तक वेतन पालेवाले कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ मिलेगा। जिससे मिल के लगभग 8450 मजदूर लाभांवित होंगे।

मिल के महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव, चीफ एग्जक्यूटिव आफ वर्क एस के चंदा, पर्सनल मैनेजर नारदमुनी मिश्रा ने मालिक पक्ष के इस फैसले पर प्रसंन्नता जाहिर किया है। मिल के आईएनटीटीयूसी इकाई को सचिव मुहम्मद हासीम, संयुक्त सचिव धीरज कुमार झा व रवि दास ने संयुक्त रुप से मालिक पक्ष के इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि हुकुमचंद जूट मिल बैरकपुर शिल्पांचल की पहली ऐसी जुट मिल है, जो इस साल सबसे पहले मजदूरों को बोनस देने की घोषणा किया है। यह उनके लिए गर्व की बात है। वे आशा जताये कि शिल्पांचल की अन्य जूट मिले भी इस मिल का अनुकरण करते हुए बीना हील हुज्जत के अपने मिल के मजदूरों के बोनस का भुगतान करेगी।