प्रजातंत्र के सबसे बड़े उत्सव गणतंत्र दिवस को केंद्र कर दिल्ली के राजपथ पर पैरड का अभ्यास चल रहा है। सेना के बिभिन्न टुकड़ियों के जवान बैंड की धुन पर अभ्यास में लगे हैं। पैरेड का आकर्शण इतना है कि एक टुकड़ी दुसरे के अभ्यास को देख रही है। 26 जनवरी के पैरेड में उंट व घोड़ों को भी शामिल किया जाता है, देश की सेवा में लगने वालें उन जानवरों को भी अभ्यास के लिए लाया गया है। उस अंचल में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को उन प्रशिक्षित जानवरों के साथ फोटों अथवा सेल्फी लेते देखा गया है।